उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस : एसपी ने लोगों को मास्क बांट कर कोरोना के प्रति किया जागरुक - हाथरस के एसपी विक्रांत वीर

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पैदल गश्त कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क भी वितरित किया.

एसपी ने गश्त कर लोगों को किया जागरूक,
एसपी ने गश्त कर लोगों को किया जागरूक,

By

Published : Jul 7, 2020, 6:23 PM IST

हाथरस:जिले की सदर कोतवाली इलाके के बाजारों में एसपी ने गश्त कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को मास्क भी वितरित किए. मंगलवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कोतवाली इलाके की घंटाघर, बांसमंडी, नजिहाई, घास मंडी आदि बाजारों में घूम कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क भी बांटे. उन्होंने लोगों को समझाया कि कोरोना से बचना है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. घरों से बाहर मास्क पहनकर ही निकलना होगा.

एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि कोरोना के बचाव के अभी दो ही रास्ते हैं. एक सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए, दूसरा मास्क पहना जाए. उन्होंने बताया कि हम इस सिलसिले में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पैदल गश्त कर लोगों को समझा रहे हैं कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और मास्क जरूर पहनें. उन्होंने बताया कि वह लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं और आगे भी निरंतर करते रहेंगे.
पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करते रहने से उम्मीद है कि लोग इस महामारी की गंभीरता को समझ रहे होंगे. उम्मीद है वह सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ ही मास्क का प्रयोग जरूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details