उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में एसपी ने शराब की दुकानों में चलाया चेकिंग अभियान - हाथरस में शराब की दुकानें

यूपी के हाथरस में बम्बे में शनिवार को 530 देसी शराब की बोतलें मिलने के बाद रविवार को एसपी ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने बम्बे में शराब की जानकारी देने वाले को पुरस्कृत भी किया.

एसपी ने शराब की दुकानों में चलाया चेकिंग अभियान
एसपी ने शराब की दुकानों में चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Jun 6, 2021, 9:55 PM IST

हाथरस: जिले में शनिवार को बम्बे में मिली देसी शराब के बाद डीएम और एसपी ने रविवार को शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर जाना कि कहीं अवैध शराब तो नहीं बिक रही है. पुलिस ने बम्बे में शराब के पड़े होने की जानकारी देने वाली शख्स को 1100 रुपए के नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया है.

बम्बा में मिले थे 530 देसी शराब की बोतलें
दरअसल, जिले की हसायन कोतवाली इलाके में बस्तोई बम्बे में शनिवार को 530 देसी शराब की बोतलें मिली थीं. जिन्हें पुलिस ने बम्बे में से निकालकर इकट्ठा किया था. कुछ लोग इस शराब का इस्तेमाल न कर लें. इसके लिए पुलिस ने आस-पास के गांव में ऐसी शराब का सेवन न करने की भी मुनादी कराई थी.

अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हो चुकी है मौत
पिछले दिनों अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से करीब सौ लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर शराब माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है. कुछ शराब माफिया जहरीली शराब को नहर और बम्बे में डाल रहे हैं, जिन्हें पीने से अलीगढ़ के जवां क्षेत्र में कुछ भट्टाकर्मियों की मौत भी हुई थी.

इसे भी पढ़ें-हाथरस में बम्बे में मिली शराब की 528 बोतलें, पुलिस ने कहा- न करें सेवन

अधिकारियों ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जांच के दौरान यदि मिलावटी शराब पायी जायेगी तो संबंधित के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान आधिकारियों सासनी गेट के खाती खाना स्थित देशी मदिरा की, तालाब स्थित बियर, अंग्रेजी शराब और सादाबाद गेट स्थित देसी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने स्टाॅक रजिस्टर से दुकान पर उपलब्ध माल का मिलान किया. देशी शराब की बोतल/पेटी पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से स्कैन कर जानकारी की कि माल की निकासी कब और कहां से की गई है. सेल्समैन का आई कार्ड एवं दुकान का लाईसेंस भी चेक किया गया.

सेल्समैन के पास पहचान पत्र न होने पर जाहिर की नाराजगी
तालाब स्थित विदेशी शराब की दुकान पर उपस्थित सेल्समैन के पास आबकारी विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. सेल्समैन का तत्काल पहचान पत्र जारी करने और शराब बिक्री के दौरान सेल्समैन को पहचान पत्र गले पर लटकाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details