हाथरस: जिले में पैसे के विवाद को लेकर दो बेटों ने पीट-पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी. मृतक के भाई की तहरीर पर दोनों आरोपी बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के कस्बा सिकंदराराऊ के रहने वाले राजपाल की कुछ जमीन हाइवे के लिए अधिकृत हुई थी. जिसके मुआवजे में उन्हें कुछ पैसे मिले थे. राजपाल ने पैसे को बैंक से निकाल लिया था.
पैसे निकालने की जानकारी जैसे ही उनके बेटे राजेश और बंटू को हुई, उन्होंने पिता राजपाल से पैसे की मांग की. लेकिन राजपाल ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया. इनकार से गुस्साए बेटों ने पिता राजपाल पर हमला कर दिया. दोनों बेटों ने राजपाल की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए.