हाथरसः जिले में मां से लिए कर्ज को वापस मांगने पर दो लोगों ने बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3900 रुपये, मृतक का मोबाइल फोन, चाकू, आलाकत्ल ईट आदि सामान पुलिस ने बरामद किया है.
तीन दिसंबर को गांव रामपुर नई बस्ती में राकेश कुमार पुत्र स्व. लालाराम की हत्या कर दी गई थी. राकेश दिल्ली में रहता था. मां की मौत के बाद से वह गांव रामपुर में रहने लगा था. हत्या का मुकदमा थाने में दर्ज किया गया था.
एएसपी प्रकाश कुमार ने दी यह जानकारी. बुधवार को एसओजी टीम और हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस ने इस हत्या के आरोपी सचिन कुमार निवासी नई बस्ती रामपुर एवं सोनू उर्फ गूंगा निवासी कस्बा हाथरस जंक्शन को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया.
ये भी पढ़ेंः नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत
एएसपी प्रकाश कुमार के मुताबिक सचिन कुमार ने मृतक राकेश की मां से दो लाख रुपये उधार लिये थे. मां की मृत्यु के बाद मृतक राकेश कुमार दीपावली पर दिल्ली से गांव रामपुर आया था. वह घर पर अकेले रह रहा था. राकेश कुमार सचिन कुमार से उसकी मां के दिए कर्ज को लौटाने के लिए कह रहा था.
इसी बात को लेकर अभियुक्त सचिन कुमार उससे रंजिश मानने लगा था. उसने सोनू उर्फ गूंगा के साथ मिलकर राकेश को रास्ते से हटा दिया ताकि उसे दो लाख रुपये न देने पड़ें.
हत्या के बाद दोनों आरोपी अलमारी में रखे 12 हजार रूपये चोरी कर ले गए. इसके साथ ही मृतक का मोबाइल, चाकू और कैची आदि भी ले गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप