हाथरस: हसायन थाना क्षेत्र के गांव रायपुर टप्पा में शनिवार को जमीन के टुकड़े के लिए बेटे ने पिता की हत्या कर दी. विवाद में हत्यारोपी बेटा भी घायल हुआ है. जिसे पुलिस ने इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. स्थानीय लोगों के अनुसार गांव रायपुर टप्पा निवासी 60 साल के मल्ल खान अपने घर पर बैठे हुए थे. तभी उनका बड़ा बेटा इमरान (जिसे परिवार ने कई साल पहले बेदखल कर दिया था) आ धमका. इमरान ने घर के दरवाजे पर पहुंच कर अपने पिता सहित सबकों गालियां देने शुरू कर दिया.
आरोप है कि इमरान के साथ आए सलमान, शबाना, अकरम, कैफ आदि लोगों ने लोहे की पाइप से मल्ल खान पर हमला बोल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस पिटाई में मल्ल खान का दूसरा बेटा रिजवान, जीशान, मृतक की पत्नी राबिया बेगम घायल हो गए. सभी घायलों को सिकंदराराऊ सीएससी ले जाया गया. जहां सभी घायलों को प्राथमिक इलाज दिया गया. लेकिन, गंभीर घायल इमरान को डॉक्टरी परीक्षण व इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मल्ल खान की पत्नी राबिया बेगम ने बताया कि 'उसका बेटा इमरान घर पर आते ही गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि बाहर निकालों अपने शेरों को. इस पर राबिया बेगम ने कहा कि मुझसे बात कर मेरे यहां कोई नहीं है मैं ही हूं. राबिया बेगम ने आगे बताया कि बेटे इमरान को कई साल पहले उन्होंने बेदखल कर दिया था. जमीन पर विवाद करने के लिए इमरान अपने पत्नी शबाना, बेटे कैफ और सलमान, अकरम के साथ आया था.'