हाथरस:जिले के हसायन कोतवाली के गांव नवाबपुर में बेटे ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपनी मां से मारपीट की है. बेटे का मां से मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
क्या है पूरा मामला:
- मामला हसायन कोतवाली के नवाबपुर गांव का है.
- पीड़ित विधवा मां के तीन बेटे हैं.
- छोटे बेटे विजय कुमार से दो साल पहले 40 हजार रुपए लेकर अपने मझले बेटे भूप्रकाश को दिये थे.
- दो साल में रुपए वापस लौटाने का वायदा किया था,लेकिन उसने पैसे वापस नहीं दिये.
- मार्च के महीने में रुपये वापस देने थे, बार-बार मांगने पर भी उसने रुपए वापस नहीं दिये.
- मां के रुपए वापस मांगने पर उसने बूढ़ी मां के साथ मारपीट की और घर से निकालने की धमकी भी दी.