उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: टीवी अस्पताल में भर्ती युवती से दुष्कर्म के मामले में धरने पर बैठे समाजिक कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के हाथरस में जिला टीवी अस्पताल में पिछले दिनों हुए एक युवती से दुष्कर्म के मामले में सोमवार को एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स और आढ़तिया एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इन लोगों ने सीएमओ और अस्पताल के सीएमएस को बर्खास्त करने की मांग की. मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी मौके पर पहुंचे एसडीएम को सौंपा.

युवती से रेप के मामले में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 27, 2019, 8:10 AM IST

हाथरस: जिले में 23 अगस्त की रात जिले के जिला टीवी अस्पताल में भर्ती युवती से अस्पताल के स्टाफ द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराने के साथ ही आरोपी वार्ड बॉय और एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी वार्ड बॉय को निलंबित भी कर दिया है.

युवती से रेप के मामले में विरोध प्रदर्शन

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिले केटीवी अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का है.
  • आरोपी वार्ड बॉय और एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
  • पीड़िता का पिता मंडी में बेलदारी का काम करता है.
  • आज मंडी के लोग एकत्र होकर टीवी हॉस्पिटल पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शनकारियों ने सीएमओ और अस्पताल के सीएमएस को बर्खास्त करने की मांग की.
  • प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम नीतीश कुमार को सौंपा.

जिला प्रशासन अस्पताल प्रशासन पर इतना मेहरबान क्यों है जबकि यहां घिनौनी हरकत हुई है. यहां के सीएमओ और सीएमएस को बर्खास्त किया जाना चाहिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस मामले में एक ऐसी नजीर पेश करनी चाहिए कि आगे से ऐसा कृत्य करने की सोंचने वालों में भय पैदा हो.
-प्रवीण वार्ष्णेय, महासचिव एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स

हमें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मिला है. हम इसे अति शीघ्र ही उन तक उचित माध्यम से पहुंचवाएंगे . कोशिश की जा रही है कि पीड़ित को शीघ्र अति शीघ्र न्याय मिले और भविष्य में भी इस तरह की घटना न हो.
-नीतीश कुमार, एसडीएम सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details