हाथरस: जिले में 23 अगस्त की रात जिले के जिला टीवी अस्पताल में भर्ती युवती से अस्पताल के स्टाफ द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराने के साथ ही आरोपी वार्ड बॉय और एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी वार्ड बॉय को निलंबित भी कर दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले केटीवी अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का है.
- आरोपी वार्ड बॉय और एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
- पीड़िता का पिता मंडी में बेलदारी का काम करता है.
- आज मंडी के लोग एकत्र होकर टीवी हॉस्पिटल पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकारियों ने सीएमओ और अस्पताल के सीएमएस को बर्खास्त करने की मांग की.
- प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम नीतीश कुमार को सौंपा.