हाथरस: जिले के एक सामाजिक संगठन ने कोतवाली निरीक्षक पर धमकी देने का आरोप लगाया है. संगठन के सदस्यों का कहना है कि लाॅकडाउन में अवैध रूप से गुटका और शराब की ब्रिकी की शिकायत करने पर कोतवाल निरीक्षक ने उन्हें फोन कर धमकी दी.
दरअसल, रविवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व सामाजिक संगठनों की एक बैठक हुई थी. जिसमें सामाजिक संगठन के कुछ लोगों ने लाॅकडाउन में गुटके और शराब की अवैध बिक्री की बात उठाई थी. जिस पर अधिकारियों ने जांच करने की बात कही थी. लेकिन यह बात कोतवाली सदर के कोतवाल को अच्छी नहीं लगी.
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने कोतवाली निरीक्षक पर लगाया धमकी देने का आरोप बैठक खत्म होने के बाद कोतवाल ने एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय को फोनकर नाराजगी जतायी. समाज सेवी संस्था का आरोप है, कि बैठक में गुटके और शराब के अवैध धंधे पर रोक लगाने की बात उठाने को लेकर कोतवाल ने नाराजगी जताई और कहा कि रोटी बांटकर भगवान बनने की कोशिश मत करो.
वहीं जब यह बात शहर के सभी सामाजिक संगठनों को पता चली तो उन्होंने बैठककर सोमवार से जरूरतमंदों को बांटे जा रहे खाद्य पदार्थों का वितरण नहीं करने का फैसला किया है. प्रवीण वार्ष्णेय ने बताया कि कोतवाल के धमकी भरे फोन आने के बाद संगठन के सदस्य डरे हुए हैं.