उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में चार माह का बच्चा छीनकर पत्नी को दिया तीन तलाक, पांच लाख की डिमांड

हाथरस में एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक (triple talaq) देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. महिला ने थाने में तहरीर देकर पति पर 4 माह का बच्चा छीनने और 5 लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया है.

हाथरस में पति ने दिया तीन तलाक
हाथरस में पति ने दिया तीन तलाक

By

Published : Oct 13, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 10:41 PM IST

हाथरसः जिले के हसायन कस्बा की एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक (triple talaq) देने का आरोप लगाया है. महिला ने पति पर मारपीट और उससे 4 माह के बच्चे को छीनने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने थाना हसायन में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इसे लेकर थाने में अब तक शिकायत नहीं दर्ज की गयी है.

जानकारी के अनुसार, जिले के कस्बा हसायन के मेन बाजार सब्जी मंडी में रहने वाली महिला ने बुधवार रात थाने में तीन तलाक को लेकर तहरीर दी. महिला का आरोप है कि बुधवार दोपहर में मियां-बीवी के बीच कुछ कहासुनी हो गई, इसके बाद उसके पति शानू ने तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया. पति ने उससे गाली-गलौज और मारपीट भी की और उसकी गोद से 4 माह के बच्चे को भी छीन लिया. तहरीर में महिला ने ये भी लिखा है कि उसका पति पांच लाख रुपए की डिमांड कर रहा है.

पीड़ित महिला ने बताया कि शानू ने उसके परिजनों के साथ भी गाली-गलौज और अभद्रता की. इसके बाद पीड़ित महिला व उसके परिजनों ने जब हंगामा किया तो मौके पर डायल 112 पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस पीड़ित महिला को थाने लेकर आई जिसके बाद उसने थाने में तहरीर दी. स्थानीय पुलिस के अनुसार गुरुवार को शानू के घर व दुकान पर दबिश दी गई लेकिन वह भाग गया. वहीं, इस मामले में कस्बा इंचार्ज राम नरेश ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषी पाए जाने पर मुकदमा लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में बिजली कर्मचारी को पीट रहे पति और पत्नी का वीडियो वायरल, ये थी वजह

Last Updated : Oct 13, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details