हाथरसः जिले के हसायन कस्बा की एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक (triple talaq) देने का आरोप लगाया है. महिला ने पति पर मारपीट और उससे 4 माह के बच्चे को छीनने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने थाना हसायन में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इसे लेकर थाने में अब तक शिकायत नहीं दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, जिले के कस्बा हसायन के मेन बाजार सब्जी मंडी में रहने वाली महिला ने बुधवार रात थाने में तीन तलाक को लेकर तहरीर दी. महिला का आरोप है कि बुधवार दोपहर में मियां-बीवी के बीच कुछ कहासुनी हो गई, इसके बाद उसके पति शानू ने तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया. पति ने उससे गाली-गलौज और मारपीट भी की और उसकी गोद से 4 माह के बच्चे को भी छीन लिया. तहरीर में महिला ने ये भी लिखा है कि उसका पति पांच लाख रुपए की डिमांड कर रहा है.