हाथरस: हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों का टेंपो हाथरस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टेंपो में सवार एक ही परिवार से छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाथरस: प्रवासी मजदूरों से भरा टेंपो पलटा, 6 लोग घायल - हाथरस समाचार
एक प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ मालवाहक टेंपो से गुड़गांव से बिहार जा रहा था. यूपी के हाथरस जिले में टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टेंपो में सवार परिवार के सभी 6 लोगों को चोट आई हैं.
जानकारी के अनुसार, बिहार के छपरा जिले के रहने वाले शैलेंद्र पांडे हरियाणा के गुरुग्राम में सब्जी बेचने का काम करते थे. उसी से उनके परिवार का गुजारा भी होता था. लॉकडाउन के दौरान शैलेंद्र पांडे अपना सामान और परिवार को साथ लेकर अपने मालवाहक टेंपो से बिहार के लिए निकल पड़े.
सफर के दौरान जब यह लोग हाथरस जिले में चंदपा कोतवाली इलाके में पहुंचे तभी इनकी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में परिवार के सभी छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल नीरू देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. छोटे बेटे अमन ने बताया कि दो महीने से घर पर बैठे थे. पैसे खत्म हो गए थे. इसलिए अब गांव जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हमारी टेंपो पलट गई.