उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस पहुंची एसआईटी की टीम, गैंगरेप मामले में जांच शुरू - prove of hathras gangrape case

यूपी के हाथरस में युवती के मौत के मामले में बुधवार की शाम एक तीन सदस्यीय टीम पहुंची. टीम के प्रमुख भगवान सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. सात दिन में रिपोर्ट सासन को सौंपनी है.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/uttar-pradesh-nle/thumbnail/01-October-2020/9003494_379_9003494_1601518847064.png
पुलिस.

By

Published : Oct 1, 2020, 8:36 AM IST

हाथरस:जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है. टीम ने थाना चंदपा पहुंचकर मामले से संबंधित पत्रावली देखी और पूछताछ कर जानकारी हासिल की.

टीम के प्रमुख भगवान सिंह ने बताया कि हमें जांच पूरी करने के लिए सात दिन का समय मिला है. हमें जांच शुरू करनी थी. प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच में समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित समय में ही है जांच करनी होगी.

हाथरस पहुंची एसआईटी की टीम.

उन्होंने बताया कि कई लोग हैं, जिसमें पुलिस के लोग भी, बाकी और भी लोग हैं, अभिलेख हैं. यह डायनेमिक हो सकता है. जांच में आगे कुछ और तथ्य भी निकल कर आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि सात दिन में जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.

बता दें कि बता दें कि हाथरस जिले में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी जीभ काटने की घटना के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया की सुर्खियों में है. वहीं इस मामले को लेकर अब महिलाओं और लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है तो वहीं सरकार भी इस मामले पर अब बैकफुट पर नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details