हाथरस:जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है. टीम ने थाना चंदपा पहुंचकर मामले से संबंधित पत्रावली देखी और पूछताछ कर जानकारी हासिल की.
टीम के प्रमुख भगवान सिंह ने बताया कि हमें जांच पूरी करने के लिए सात दिन का समय मिला है. हमें जांच शुरू करनी थी. प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच में समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित समय में ही है जांच करनी होगी.
हाथरस पहुंची एसआईटी की टीम. उन्होंने बताया कि कई लोग हैं, जिसमें पुलिस के लोग भी, बाकी और भी लोग हैं, अभिलेख हैं. यह डायनेमिक हो सकता है. जांच में आगे कुछ और तथ्य भी निकल कर आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि सात दिन में जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.
बता दें कि बता दें कि हाथरस जिले में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी जीभ काटने की घटना के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया की सुर्खियों में है. वहीं इस मामले को लेकर अब महिलाओं और लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है तो वहीं सरकार भी इस मामले पर अब बैकफुट पर नजर आ रही है.