लखनऊ: हाथरस गैंगरेप को लेकर सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं पर VVIP गेस्ट हाउस के सामने पुलिस ने लाठियां बरसाईं. वहीं पुलिस ने अजय कुमार लल्लू सहित सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
हाथरस गैंगरेप मामला: CM आवास घेरने जा रहे अजय कुमार लल्लू गिरफ्तार
12:45 September 30
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया
10:47 September 30
हाथरस गैंगरेप मामले में पीएम मोदी ने कहा कि कठोरतम कार्रवाई की जाए
लखनऊ: हाथरस गैंगरेप घटना की गूंज पीएमओ तक पहुंच गई है. हाथरस में दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी और उसके बाद उसकी जीभ तक काट डाली गई थी. इलाज के दौरान मौत के बाद विपक्षी दलों ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए जोरदार हमला बोला है. इसके बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना का संज्ञान लिया और पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से बात की. पीएम ने सीएम योगी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसकी सीएम योगी ने ट्वीट करके खुद जानकारी दी है.
06:35 September 30
हाथरस गैंगरेप मामले में एसआईटी गठित
लखनऊ: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के मामले में शासन ने एसआईटी का गठन किया है. इसकी अध्यक्षता गृह सचिव करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना में जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT गठित की गई है. इसमें अध्यक्ष सचिव गृह भगवान स्वरूप और चंद्रप्रकाश, पुलिस उपमहानिरीक्षक और पूनम, सेनानायक पीएसी आगरा सदस्य होंगे. बता दें कि SIT अपनी रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करेगी.