हाथरस:जिले के सासनी कोतवाली पुलिस ने गेहूं के खेत में मिले एक बच्चे के कंकाल के मामले में बड़ा खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृत बच्चे की बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि भाई ने दोनों के बीच अवैध संबंधों को देखा था, जिसके चलते बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की गला दबाकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
गेहूं के खेत में मिला था कंकाल
सासनी इलाके के बरसे गांव में 9 अप्रैल को गेहूं के खेत में एक बच्चे का कंकाल मिला था. जिसके बाद मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली थीं. मामले में पुलिस ने 14 अप्रैल को अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव रामपुर के रहने वाले राम सिंह को पकड़ा था. वहीं मृतक विशाल की सगी बहन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि विशाल ने आपकी बहन और राम सिंह के बीच नाजायज संबंध को देखा था जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.