उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: खेत की रखवाली कर रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - हाथरस खबर

यूपी के हाथरस जिले के गांव नगला नंदराम में खेत की रखवाली कर रहे युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी. घायल का मथुरा रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. सूचना के बाद एएसपी, सीओ सदर और सीओ सादाबाद मौके पर पहुंचे.

etv bharat
खेत की रखवाली कर रहे युवक को अज्ञात लोगों ने मारी गोली.

By

Published : Jan 30, 2020, 8:48 AM IST

हाथरस: जिले के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला नंदराम में अलीगढ़ निवासी लाखन अपने खेत से वापस गांव जा रहा था. जब वह अर्जुन सिंह इंटर कॉलेज के पास था तभी पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने उसे तमंचे से गोली मार दी. घायल लाखन को आनन-फानन में मथुरा रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

खेत की रखवाली कर रहे युवक को अज्ञात लोगों ने मारी गोली.
  • हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला नंदराम में एक युवक को कुछ लोगों ने तमंचे से गोली मार दी.
  • घायल लाखन को आनन-फानन में मथुरा रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
  • सूचना मिलने पर थाना हाथरस गेट और मुरसान कोतवाली पुलिस के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सिकंदराराऊ भी नर्सिंग होम पहुंचे.

घायल लखन सिंह भाई हरि सिंह ने बताया कि उसके पास फोन आया था कि किसी ने उसके भाई को गोली मार दी है वह खेत में पड़ा है. उसने बताया कि वह अपने भाई को गंभीर हालत में नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: रेलवे ट्रैक के बीचोबीच फंसी ट्रैक्टर ट्राली, यात्रियों को हुई परेशानी

25 साल के लाखन सिंह के पेट में गोली लगी है. हॉस्पिटल में एडमिट हैं. मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहरीर में पैसे के लेनदेन का विवाद बताया गया है.
-सिद्धार्थ वर्मा, एसपी, हाथरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details