उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: उधारी को लेकर हुई बहस, दुकानदार ने युवक पर फेंका खौलता तेल - खौलता तेल डालने का मामला

यूपी के हरदोई जिले में उधारी की देनदारी को लेकर हुई बहस के बाद दुकानदार ने युवक पर खौलता तेल फेंक दिया. फिलहाल पीड़ित युवक का इलाज कराया जा रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक खुद ही कढ़ाई में गिर गया था. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दुकानदार ने युवक पर फेंका खौलता तेल
दुकानदार ने युवक पर फेंका खौलता तेल

By

Published : Mar 2, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:15 PM IST

हरदोई: जिले में एक युवक पर गांव के दुकानदार द्वारा खौलता तेल डालने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि पुरानी उधारी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद आक्रोशित दुकानदार ने उस पर खौलता तेल फेंक दिया. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने इस घटना को हादसा बताया है. पुलिस के मुताबिक, युवक स्वयं कढ़ाई में गिर गया था, जिसके चलते वह जल गया था. हालांकि पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दुकानदार ने युवक पर फेंका खौलता तेल

क्या है पूरा मामला

मामला हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव का है. यहां एक युवक ने गांव के एक दुकानदार पर खौलता तेल डालने का आरोप लगाया है. पीड़ित विमलेश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित विमलेश के परिजनों के मुताबिक, विमलेश ढोलिया तिराहे पर समोसा लेने गया था. जहां पुरानी उधारी को लेकर दुकानदार और उसके बीच में कहा-सुनी हो गई थी. जिसके चलते दुकानदार ने दंबगई दिखाते हुए उस पर खौलता हुआ कढ़ाई का तेल फेंक दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया. जानकारी होने के उपरान्त गम्भीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

दुकानदार ने युवक पर फेंका खौलता तेल

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ढोलिया तिराहे के पास एक बौद्ध सभा का कार्यक्रम हुआ था. वहां पर समोसा आदि का वितरण किया जाना था. जिसमें सहिमापुर निवासी युवक नशे में धुत होकर दुकानदार से समोसे मांगने लगा. इस दौरान शराब के नशे में युवक कढ़ाई के पास खुद ही गिर गया. जिसके चलते वह झुलस गया. हालांकि पुलिस का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

थाना सुरसा के सहिमापुर गांव में विमलेश नाम का एक युवक गांव में एक दुकान पर समोसा लेने गया था. जहां बौद्ध सभा को लेकर एक मीटिंग चल रही थी. इस दौरान युवक कढ़ाई में स्वयं गिर गया. युवक ने तेल फेंकने का आरोप लगाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
-विकास जायसवाल, सीओ सिटी

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details