हाथरसः कस्बा हसायन में रोस्टर के विपरीत दुकानों के खुलने की एसडीएम विजय शर्मा को शिकायतें मिल रही थीं. मंगलवार को उन्होंने इलाका पुलिस के साथ बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान बाजार में कई दुकानें रोस्टर के विपरीत खुली मिलीं.
हाथरसः रोस्टर से हटकर खुली दुकान पर कार्रवाई, एसडीएम ने की सील - हाथरस
यूपी के हाथरस जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रोस्टर के विपरीत दुकानों के खुलने पर एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम ने स्थानीय पुलिस के साथ बाजार में घूमकर रोस्टर के विपरीत खुलने वाली दुकानों को बंद कराया और एक दुकान को सील कर दिया.
दुकान हुई सील
उन्होंने सभी दुकानों को बंद करा दिया और एक मोबाइल की दुकान को सील कर दिया. एसडीएम ने चेतावनी दी कि जो दुकानें रोस्टर से हटकर खोली जाएंगी उन्हें सील कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 65 साल से अधिक और 10 वर्ष की आयु से कम के लोगों को बाजार में आने से रोका जाएगा. वहीं जो भी दुकानदार खुद मास्क नहीं लगाएगा और बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान बेचेगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.