हाथरस: आम तौर पर पुलिस का सिर्फ अपराध और कानून-व्यवस्था पर ही फोकस रहता है. इससे हटकर उसकी गतिविधियां न के बराबर होती हैं, लेकिन यूपी के हाथरस में एक एसएचओ ने कुछ गरीब बालिकाओं को पढ़ाई के लिए किताबें उपलब्ध कराई हैं. बालिकाएं इन्हें खरीदने में असमर्थ थीं. इसकी वजह से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी. इन किताबों के मिलने से वह खुश हैं और कह रही हैं कि वह अब वे अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगी.
छात्राओं ने कहा, अब पढ़ने में रहेगी आसानी
हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ मनोज शर्मा को समाजसेवी विनोद चौधरी की फेसबुक पर की गई पोस्ट से पता चला कि उन्हें कुछ गरीब, असहाय बच्चों के लिए पुरानी पुस्तकों की जरूरत है. इसके बाद उन्होंने विनोद चौधरी से संपर्क किया. मंगलवार को एसएचओ ने बालिकाओं को नई पुस्तकें दिलाई. जिनकी पढ़ाई इन पुस्तकों की वजह से प्रभावित हो रही थी. पुस्तकें लेने के बाद सभी बालिकाएं खुश हैं. इन सभी का कहना है कि उन्हें किताबें मिली हैं, अब पढ़ने में उन्हें आसानी रहेगी.