हाथरस : महाशिवरात्रि के दिन भक्त अपने आराध्य भगवान शंकर को गंगाजल चढ़ाने के लिए पैदल चलकर कंधों पर गंगाजल लाते हैं. सोमवार को महाशिवरात्रि है. रविवार को कछला, सोरों से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों का आना शुरू हो चुका है.
हाथरस : कांवड़ियों को जलपान कराकर लोग कमा रहे पुण्य - हाथरस न्यूज
पंडित मनोज दुबे ने बताया कि भोले बाबा वैसे तो प्रसन्न होकर सभी की मनोकामना पूरी करते हैं, लेकिन जो लोग पैदल चलकर गंगाजल को अपने कंधे पर लेकर आकर उन्हें चढ़ाते हैं, ऐसे लोग सायुज्य मुक्ति को प्राप्त करते हैं.
हाथरस में भी गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों की सेवा में जुट गए हैं. यहां लोग कांवड़ियों से जलपान करने का आग्रह कर रहे हैं. पंडितों का मानना है कि गंगा घाट से जल लाकर शिवजी को चढ़ाने वालों को सायुज्य मुक्ति मिलती है.
सोरों, कछला घाट से गंगाजल लेकर आ रहे लोगों ने बताया कि वह राजस्थान, मथुरा और आगरा के हैं. वहीं पंडित मनोज दुबे ने बताया कि भोले बाबा वैसे तो प्रसन्न होकर सभी की मनोकामना पूरी करते हैं, लेकिन जो लोग पैदल चलकर गंगाजल को अपने कंधे पर लेकर आकर उन्हें चढ़ाते हैं, ऐसे लोग सायुज्य मुक्ति को प्राप्त करते हैं.