उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: सात महीने की गर्भवती एसआई लॉकडाउन में कर रही ड्यूटी - hathras police

यूपी के हाथरस जिले में तैनात एक महिला एसआई सात माह की गर्भवती होने के बावजूद लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी कर रही हैं. वहीं अभी उन्होंने मातृत्व अवकाश के लिए भी आवेदन नहीं किया है. महिला एसआई लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक भी कर रही हैं.

गर्भवती एसआई ममता सिंह कर रही लॉकडाउन में ड्यूटी.
गर्भवती एसआई ममता सिंह कर रही लॉकडाउन में ड्यूटी.

By

Published : May 18, 2020, 7:54 AM IST

हाथरस: जिले की हाथरस गेट कोतवाली में तैनात एक महिला एसआई सात माह की गर्भवती हैं. इसके बावजूद वह लॉकडाउन में ड्यूटी कर रही हैं. हाथरस गेट कोतवाली में तैनात ममता सिंह सात महीने की गर्भवती हैं. उनका इस अवस्था में ड्यूटी करना इस बात का सीधा संदेश है कि यदि सब अपने कर्तव्य पूरे करें तो कोरोना क्या, बड़े से बड़े दुश्मनों को परास्त किया जा सकता है. पूरा हाथरस आज उनके जज्बे को सलाम कर रहा है.

एसआई ममता सिंह.

उनके साथ काम करने वाले और वरिष्ठ अधिकारी भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ममता सिंह का पूरा परिवार मेरठ में रहता है. एसआई ममता सिंह सात माह की प्रेगनेंसी होने के बावजूद लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी कर रही हैं. वह दबिश देने के लिए टीम के साथ जाती हैं.

गर्भवती एसआई ममता सिंह कर रही लॉकडाउन में ड्यूटी.

इसे भी पढ़ें-विश्व परिवार दिवस: हाथरस में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन

ममता सिंह लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक भी कर रही हैं. तेज तर्रार होने की वजह से अधिकारी भी जिम्मेदारी वाले काम उन्हें सौंपते हैं. जिनको वह पूरी निष्ठा के साथ पूरा करती हैं. अभी उन्होंने मातृत्व अवकाश के लिए भी आवेदन नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details