हाथरस : जिले में स्कूल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. सासनी ब्लॉक के सरकारी स्कूल में 6 साल के एक छात्र को कमरे में बंद कर स्कूल स्टाफ के लोग चले गए. बच्चे के घर न पहुंचने पर जब उसकी खोजबीन हुई तो वह स्कूल की क्लास में बंद मिला. बीएसए का कहना है मामले की जांच होगी. जांच में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
सासनी ब्लॉक के गांव नगला सिंह में एक मासूम छात्र क्लास में बंद रह गया. जब बच्चा काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों में खलबली मच गई. परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि बच्चा स्कूल की क्लास में ही बंद है. स्कूल के स्टाफ के लोग क्लास का ताला लगा कर चले गए हैं. लोगों के प्रयास से उस टीचर को खोजा गया जिसके पास उस क्लास रूम की चाबी थी. जिसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया. इस दौरान बच्चा करीब 3 से 4 घंटे तक कक्षा में बंद रहा. इस मामले का एक वीडियो गांव की किसी शख्स ने वायरल कर दिया.