उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: कोरोना के 4 मरीज पाए गए पॉजिटिव, आसपास घरों को किया गया सैनिटाइज - हाथरस में कोरोना पॉजिटिव की संख्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 4 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे प्रशासन ने आइसोलेशन सेंटर केएल जैन इंटर कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग शुरू करा दी है.

हाथरस में कोरोना के 4 मरीज पाए गए पॉजिटिव
हाथरस में कोरोना के 4 मरीज पाए गए पॉजिटिव

By

Published : Apr 4, 2020, 3:26 PM IST

हाथरस: जिले में तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 4 जमातियों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं प्रशासन ने आइसोलेशन सेंटर केएल जैन इंटर कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग शुरू करा दी है. डीएम की मौजूदगी में लोगों के घर-घर जाकर जिले के आला अधिकारी सैनिटाइजिंग और स्क्रीनिंग करा रहे हैं.

आइसोलेशन सेंटर केएल जैन इंटर कॉलेज.
हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के आइसोलेशन सेंटर केएल जैन इंटर कॉलेज में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 35 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया था. जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार रात आने पर उसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

वहीं डीएम अन्य अधिकारियों के साथ सासनी स्थित आइसोलेशन सेंटर केएल जैन इंटर कॉलेज में पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. साथ ही साथ जिलाधिकारी ने आइसोलेशन सेंटर के आसपास के इलाकों में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग शुरू करा दी है.

सैनिटाइजिंग के दौरान मौजूद अधिकारी.

डीएम की मौजूदगी में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम आइसोलेशन सेंटर के आसपास के घरों में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग कर रही है. 4 लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाना प्रशासन के लिए सर दर्द बन गया है. फिलहाल प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले 4 जमाती को हाथरस के मुरसान में बने कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में कड़ी निगरानी के बीच रखा गया है.

आइसोलेशन सेंटर के आसपास घरों को किया गया सैनिटाइजिंग.
इस मामले में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 4 लोग अभी पॉजिटिव पाए गए हैं. 12 लोगों की टेस्टिंग रिपोर्ट आ गई है. 12 अन्य लोगों की रिपोर्ट आज आने की संभावना है. हम उस पूरे एरिया को सैनिटाइज करा रहे हैं और एक-एक घर घर जाकर हम स्क्रीनिंग करा रहे हैं. हमारी टीम के सभी लोग मौजूद हैं. जिले में कुल 68 लोग हमने क्वॉरंटाइन किए गए हैं. उसमें से 24 लोग ऐसे हैं जो जमात में जाकर वापस आए थे उनकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें-हाथरस: प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन 51 लोग हुए फरार, डीएम ने कराया मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details