उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: महिला जिला अस्पताल में हुआ हंगामा, CMS ने डॉक्टर से मांगा स्पष्टीकरण - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के हाथरस जिले में महिला जिला अस्पताल महिला चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है. शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की भाभी को इलाज में वरीयता न देने पर हंगामा खड़ा हो गया.

etv bharat
महिला जिला अस्पताल

By

Published : Nov 30, 2019, 12:19 PM IST

हाथरस:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व नगर छात्रा प्रमुख दीक्षा अपने एक रिश्तेदार को दिखाने के लिए महिला जिला अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल में सिर्फ एक महिला डॉक्टर होने की वजह से मरीजों की भरमार थी. आरोप है कि जब दीक्षा ने अपने रिश्तेदार को देखने को कहा तो डॉक्टर वंदना पांडेय ने न तो मरीज को देखा और न ही ठीक व्यवहार किया. शिकायत पर अस्पताल के सीएमएस ने व्यवहार ठीक न होने पर डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है.

डॉक्टर पर व्यवहार ठीक न करने का आरोप.
  • दीक्षा ने बताया कि वह अपनी भाभी के साथ अस्पताल आई थीं.
  • यहां न तो दवाई दी गई और न ही उनसे ठीक व्यवहार किया गया.
  • शिकायत पर सीएमएस डॉ. रूपेंद्र गोयल ने डॉक्टर वंदना पांडेय से स्पष्टीकरण मांगा है.
  • सीएमएम ने यह भी कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है.

ये भी पढ़ें: हाथरसः प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

डॉ. वंदना पांडेय ने बताया कि इस समय अस्पताल में वह अकेली डॉक्टर हैं. उनके पास आई लड़की अपने मरीजों को देखने पर जोर दे रही थी, जबकि उस समय उनके पास इमरजेंसी केस था जो उस मरीज से ज्यादा जरूरी था. अस्पताल में मौजूद और मरीजों ने बताया कि डॉक्टर ओपीडी के मरीजों को भी देख रही थीं और इमरजेंसी केस आने पर उसे भी अटेंड कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details