हाथरस: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर हुए दर्दनाक हादसे को अभी दो ही दिन हुए हैं, लेकिन इस हादसे से लोग सबक नहीं ले रहे हैं. यूपी के हाथरस जंक्शन पर आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक के रास्ते चल कर जा रहे 17 लोगों को पकड़ा है.
हाथरस जंक्शन के पास से रेलवे ट्रैक पर गुजर रहे लोगों को आरपीएफ प्रभारी हरिकेश सिंह ने रोका है. रेलवे ट्रैक के रास्ते मिर्जापुर और झारखंड जाते हुए 17 लोग रोके गए हैं. हाथरस जंक्शन पर मौजूद आरपीएफ ने इन सभी को बैठा कर एसडीएम सदर को कार्रवाई के लिए सूचना दे दी है.