उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: रेलवे ट्रैक के रास्ते घर जा रहे 17 प्रवासी मजदूरों को आरपीएफ ने रोका - आरपीएफ

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आरपीएफ ने 17 लोगों को पकड़ा है. यह सभी प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रैक के सहारे अपने घर की ओर जा रहे थे.

17 प्रवासी मजदूर पकड़े गए
17 प्रवासी मजदूर पकड़े गए

By

Published : May 11, 2020, 7:56 AM IST

हाथरस: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर हुए दर्दनाक हादसे को अभी दो ही दिन हुए हैं, लेकिन इस हादसे से लोग सबक नहीं ले रहे हैं. यूपी के हाथरस जंक्शन पर आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक के रास्ते चल कर जा रहे 17 लोगों को पकड़ा है.

हाथरस जंक्शन के पास से रेलवे ट्रैक पर गुजर रहे लोगों को आरपीएफ प्रभारी हरिकेश सिंह ने रोका है. रेलवे ट्रैक के रास्ते मिर्जापुर और झारखंड जाते हुए 17 लोग रोके गए हैं. हाथरस जंक्शन पर मौजूद आरपीएफ ने इन सभी को बैठा कर एसडीएम सदर को कार्रवाई के लिए सूचना दे दी है.

बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसे में 16 प्रवासी मजदूरों की जान चली गई थी. इस घटना ने देश भर में लोगों को झकझोर दिया था. इसके बावजूद लोग रेलवे ट्रैक के सहारे ही अपने घर की ओर जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 163 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,373

ABOUT THE AUTHOR

...view details