उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: कोरियर मैन बनकर घर में घुसे लुटेरे, लूट ले गए लाखों के जेवर - कोरियर मैन

उत्तर प्रदेश के हाथरस मे कोतवाली इलाके के प्रगतिपुरम में एक मकान में दिनदहाड़े घुसकर बदमाशों ने महिला को बधंक बना लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस तहरीर के बाद जांच में जुट गई है.

बधंक बना की लूटपाट

By

Published : Aug 30, 2019, 5:58 PM IST

हाथरस:कोतवाली इलाके के प्रगतिपुरम में एक मकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े घुसकर गृहणी को बंधक बना लिया और लाखों रुपए के जेवर लूट ले गए. बदमाश कोरियर मैन का भेष बनाकर घर में घुसे थे और गृहणी को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल की और लुटेरों का सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया है.

बधंक बना की लूटपाट.
बधंक बना की लूटपाट
  • प्रगति पुरम कॉलोनी में विमल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं.
  • शुक्रवार सुबह बच्चे स्कूल चले गए और विमल अपने काम पर दुकान चले गए.
  • मौका पाकर बदमाशों ने खुद को कोरियर मैन बता घर में घुस गए.
  • घर में घुसे बदमाशों ने विमल की पत्नी सरोज को बधंक बना लिया और घर मे रखे जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

पुलिस ने लिया डॉग स्क्वायड का सहारा

  • मौके पर पहुंची पुलिस नें डॉग स्क्वायड को बुलाया और जांच की.
  • घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है.

कोरियर मैन बनकर बदमाश विमल के घर मे घुसे और पत्नी सरोज को बधंक बना घर में रखे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

राम शब्द, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details