हाथरस:शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं रोड से गुजर रही एक वृद्ध महिला बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बस को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई.
हाथरस: दुकान में घुसी अनियंत्रित रोडवेज बस, वृद्धा घायल - हाथरस में अनियंत्रित बस की चपेट में वृद्ध महिला
उत्तर प्रदेश के हाथरस में रोडवेज बस अनिंयत्रित होकर दुकानों में जा घुसी, जिससे दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान बस की चपेट में आकर वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
हाथरस में अनियंत्रित बस दुकान में घुसी
ये है पूरा मामला
- हाथरस के रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी.
- इसी दौरान रोड से गुजर रही एक वृद्ध महिला बस की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गई.
- लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस द्वारा बस को क्रेन की मदद से रास्ते से हटवा कर अपने साथ थाने ले गई.