उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में नेशनल हाईवे पर कार और कैंटर की टक्कर में तीन की मौत - हाथरस सड़क हादसा

हाथरस में शनिवार को एनएच 93 पर एक होटल के पास कार और कैंटर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

हाथरस हादसा
हाथरस हादसा

By

Published : Nov 20, 2022, 9:21 AM IST

हाथरस: एनएच 93 पर शनिवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. चंदपा थाना क्षेत्र में एनएच 93 पर एक होटल के पास कार और कैंटर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, मृतकों में से एक शख्स की पहचान चालक चन्द्रपाल उर्फ कालू पुत्र रामस्नेही निवासी शहीद सुखदेव नगर अशोक बिहार दिल्ली के रूप में हुई. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है.

दुर्घटना के बाद पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, उसका चालक फरार हो गया है. सूचना पर क्षेत्राधिकारी सादाबाद रुचि गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा गिरीश चंद्र और थाना हाथरस गेट प्रभारी गौरव सक्सेना पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. दो लोगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:दारोगा आत्महत्या मामले में महिला सिपाही निलंबित, सब इंस्पेक्टर की पत्नी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details