हाथरसः जिले में नगर पालिका हाथरस ने लोगों के पीने के लिए आरओ वाटर देने का काम शुरू किया है. नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा, ईओ विवेकानंद ने तमाम सभासद और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में फीता काटकर जल शक्ति मिशन के तहत इस योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर चेयरमैन आशीष शर्मा ने लोगों से अपील की कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए शुद्ध जल का ही सेवन करें.
नगर पालिका चेयरमैन ने किया शुभारंभ
सोमवार को नगर पालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा और ईओ विवेकानंद ने फीता काटकर जल शक्ति अभियान के तहत लोगों को आरओ वाटर देने की योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर नगर पालिका की सभासद व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. फीता काटकर जहां इस योजना का शुभारंभ किया गया, वहीं हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका परिसर से रिक्शों को भी उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर नगरपालिका के चेयरमैन ने अपने हाथ से लोगों को पानी भी पिलाया.
30 सितंबर तक 20 विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध रहेगा आरओ वाटर
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष ने शर्मा ने बताया की जल शक्ति मिशन की अंतर्गत आरओ वाटर देने का शुभारंभ किया गया है. चेयरमैन ने कहा कि स्वच्छ हाथरस, स्वस्थ हाथरस और समृद्ध हाथरस के लिए हम लोग निशुल्क आरओ वाटर लोगों को दे रहे हैं. अधिकारियों को भी यह निर्देश हैं कि वह इसकी शुद्धता का ध्यान रखें. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए शुद्ध जल का ही सेवन करें. उन्होंने बताया कि 20 रिक्शों के माध्यम से नगर के विभिन्न स्थानों पर यह पानी 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा.
नगर में 20 रिक्शों से मिलेगा आरओ वाटर - हाथरस में जल शक्ति मिशन
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में लोगों को लिए विशेष पहल की गई है. अब नगर पालिका की ओर से लोगों को आरओ वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है.
हाथरस
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में उच्च न्यायालय
बाजार में पीने के पानी के लिए नहीं भटकेंगे लोग
गर्मी के मौसम में बाजार में चलते लोगों को अक्सर प्यास लग जाती है. वह इधर-उधर भटकते फिरते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उम्मीद है कि नगर पालिका द्वारा शुरू की गई योजना का लोग लाभ उठाएंगे.