हाथरस:जिले के वार्ड नंबर 14 में पंचायत चुनाव रोमांचक हो गया है. चुनावी मैदान के अखाड़े में देवरानी और जेठानी आमने-सामने हैं. शनिवार को पूर्व मंत्री और विधायक रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय ने वार्ड नंबर 14 से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया था. अब उसी वार्ड से उनकी देवरानी ऋतु उपाध्याय ने रविवार को भाजपा के टिकट पर पर्चा दाखिल किया है. चुनाव में दोनों के उतरने से उपाध्याय घराने की देवरानी और जेठानी आमने-सामने होंगी. दोनों की ही निगाहें जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर टिकी हैं. सीमा उपाध्याय 2009 में सांसद बनने से पहले 2000 और 2005 में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं.
पति ने कही यह बात
ऋतु उपाध्याय का पर्चा दाखिल कराने के बाद उनके पति मुकुल उपाध्याय ने कहा कि वह भाजपा के सिपाही हैं. पार्टी के आदेश पर वह चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनका अपने बड़े भाई रामवीर उपाध्याय से कुछ लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली को पूरा हाथरस जनपद जानता है.