उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत - हाथरस में सड़क दुर्घटना

यूपी के हाथरस में सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत
सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत

By

Published : Nov 23, 2020, 3:35 PM IST

हाथरसः चंदपा कोतवाली इलाके में नगला भुस के पास एक कार के अज्ञात वाहन के पीछे टकरा गई, जिसके चलते कार में सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक रिटायर्ड फौजी बताए गए हैं. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ऐसे हुआ हादसा
जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के मंशा पटलोनी गांव का रहने वाला 33 साल के रिटायर्ड फौजी सत्यवीर सिंह अपनी कार से गंगा स्नान करने गए थे. सोमवार को जब वह गंगा स्नान के बाद वापस लौट रहे थे. चंदपा कोतवाली इलाके में नगला भुस के पास उनकी कार किसी वाहन से टकरा गई. दुर्घटना में सत्यवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सत्यवीर सिंह के पिता हरी सिंह ने चंदपा कोतवाली में हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि जब सत्यवीर सिंह गंगा स्नान कर लौट रहा था, तभी कार के आगे चल रही गाड़ी के चालक ने लापरवाही से अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार गाड़ी से टकरा गई. हादसे में सत्यवीर की मौके पर ही मौत हो गई. भाई श्यामवीर सिंह ने बताया उनका भाई सत्यवीर सिंह अपनी गाड़ी से गंगा नहाने गया था. लौटते वक्त चंदपा थाना क्षेत्र में हादसा हो गया. वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details