उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: राहत आयुक्त संजय गोयल ने किया पौधरोपण - पर्यावरण बचाने का संदेश

उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई यानी आज वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे. इसी क्रम में हाथरस जिले में राहत आयुक्त संजय गोयल ने पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.

sanjay goyal did plantation
संजय गोयल ने किया पौधरोपण

By

Published : Jul 5, 2020, 5:36 PM IST

हाथरस:प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य को हरा भरा बनाने के लिए मिशन वृक्षारोपण 2020 का आयोजन किया जा रहा है. इस मिशन के तहत प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं. इसकी निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसी के तहत यूपी के हाथरस जिले में राहत आयुक्त संजय गोयल ने पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.

जिले में 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई यानी आज वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे. मिशन पौधरोपण 2020 के तहत हाथरस जिले में करीब 17 लाख औषधीय, फलदार और छायादार पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है. इसके तहत रविवार को नोडल अधिकारी संजय गोयल आईएएस, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, एडीएम जेपी सिंह, सीडीओ आरबी भास्कर और अन्य अधिकारियों के साथ नगला सिंघी हाथरस ब्रांच नहर के पास पौधरोपण किया.

नोडल अधिकारी संजय गोयल ने बताया कि जनपद में करीब 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसकी प्रोग्रेस ठीक चल रही है. उन्होंने बताया कि इसमें ग्राम सभाओं का सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती इनकी देखभाल की होगी, जिसके लिए कार्य योजना बना ली गई है. उन्होंने बताया कि चार किलोमीटर नहर ब्रांच के बीच 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details