उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के नहीं होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन - परिवहन विभाग

उत्तर प्रदेश के हाथरस में अब बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के वाहनों का परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे वाहनों का चालान करने का निर्देश दिया है.

बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के नहीं होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन.

By

Published : Sep 7, 2019, 7:23 PM IST

हाथरसः जिले में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड गवर्नर डिवाइस लगाई जा रही है. बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस लगे वाहन रोड पर चलते मिले तो ऐसे वाहनों का परिवहन विभाग के अधिकारी चालान काट देंगे.

बिना स्पीड गवर्नर डिवाइस के नहीं होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन.

7 मई 2018 को वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने स्पीड गवर्नर डिवाइस लगाने का निर्देश जारी किया था. यदि वाहन स्वामियों ने इस स्पीड डिवाइस को नहीं लगवाया तो वाहन की फिटनेस नहीं की जाएगी. चेकिंग के दौरान डिवाइस नहीं मिलने पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा.

पढ़ेंः- हाथरस: 41 स्कूलों के नाम पर 24.92 करोड़ की छात्रवृत्ति का घोटाला

जब हम रोड पर वाहनों की चेकिंग करते हैं तब वाहनों की स्पीड देखते हैं. ओवरस्पीड नापने के लिए एक इंटरसेप्टर होता है. स्पीड गवर्नर डिवाइस लगी होती है तो गाड़ियां ओवरस्पीड नहीं चलेंगी. बहुत जल्दी हमारे पास इंटरसेप्टर आ जाएगा, उससे हम ओवरस्पीड गाड़ियों के चालान करेंगे.
-लालाराम, उप संभागीय परिवहन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details