उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: बिना फिटनेस के दौड़ रहे 4000 वाहनों के पंजीयन होंगे निरस्त

उत्तर प्रदेश के हाथरस में परिवहन विभाग ने कमर कस ली है. विभाग अब अभियान चलाकर करीब 4000 ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने जा रहा है, जिसका आज तक फिटनेस चेक नहीं हुआ है.

etv bharat
परिवहन विभाग ने बिना फिटनेस वाली गाड़ी पर कसा नकेल.

By

Published : Feb 4, 2020, 9:28 AM IST

हाथरस: जिले का परिवहन विभाग काफी सजग नजर आ रहा है. सड़कों पर फर्राटे भर रहे लगभग 4000 वाहनों पर अब विभाग नकेल कसने जा रहा है. जिले में जिन वाहनों की फिटनेस चेकिंग आज तक नहीं हुई है, ऐसे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर ली है और वह अब जल्द ही चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेंगे.

परिवहन विभाग ने बिना फिटनेस वाली गाड़ी पर कसा नकेल.

परिवहन विभाग है काफी सतर्क
नवंबर में मोटर अधिनियम लागू होने के साथ परिवहन विभाग सतर्क हो गया है. वाहनों की स्पीड पर लगाम लगाने के लिए स्पीड डिवाइस लगाई जा रही है. साथ ही बिना डिवाइस के फिटनेस भी नहीं की जा रही है. एआरटीओ प्रशासन ने ऐसे वाहनों की सूची तैयार की है, जिन्होंने अभी तक फिटनेस नहीं कराई है.

4000 वाहनों पर हो सकती है कार्रवाई
जिले में लगभग 4000 वाहनों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई का खाका तैयार किया है. अब जल्द ही ऐसे वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कमर कस ली है और ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर ली है.

ऐसे व्हीकल जो बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे हैं. हमने उन लोगों को नोटिस जारी किया है. साथ ही साथ ऐसे व्हीकल के प्रति कार्रवाई की जा रही है. परिवर्तन की कार्रवाई के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई की जा रही है. एक हफ्ते का उनको समय दिया गया है अगर कार्यालय आकर के वाहन फिटनेस नहीं कराते हैं तो ऐसे वाहन स्वामियों के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके पंजीयन निरस्त किए जाएंगे.
-नीतू सिंह, अधिकारी, उप संभागीय परिवहन

इसे भी पढ़ें- लोकसभा : जामिया हिंसा पर भड़के ओवैसी, कहा- बेटियों को मारा जा रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details