उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में खुली प्रधानमंत्री आवास योजना की पोल, तय समय में नहीं बने घर - पीएम आवास योजना ताजा खबर

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे शहरी बेघरों के लिए आवासों की हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया, जिसमें सरकारी दावों की पोल खुल कर सामने आई है.

प्रधानमंत्री आवास योजना
हाथरस में खुली प्रधानमंत्री आवास योजना की पोल.

By

Published : Mar 14, 2020, 6:23 PM IST

हाथरस:जिले में वर्तमान सरकार ने शहरी बेघरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की है. इस योजना में बेघरों को मकान बनाने के लिए सरकार ढाई लाख रुपए दे रही है. यह राशि तीन किस्तों में पात्रों को दी जाती है.

हाथरस में खुली प्रधानमंत्री आवास योजना की पोल.

इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6197 मकानों के बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. अधिकारियों का कहना है कि मार्च में वह यह लक्ष्य पूरा कर लेंगे.

वहीं लाभार्थी सुखदेव से पूछने पर उन्होंने बताया कि उसके पिता के नाम पर आवास बन रहा है. दो किस्त मिल चुकी है और लेंटर तक काम हो गया है. तीसरी और अंतिम किस्त आने में दो-तीन महीने का समय भी लग सकता है.

इसे भी पढ़ें:-विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया

उन्होंने अपने बेटे बंटी के नाम पर आवेदन किया था. छह महीने पहले फोटो भी खींचे गए थे और चूना डाल दिया गया था,लेकिन अभी तक उनका एक भी पैसा आवास योजना के तहत नहीं आया है.
-सीमा, लाभार्थी


ABOUT THE AUTHOR

...view details