हाथरस:जिले में वर्तमान सरकार ने शहरी बेघरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की है. इस योजना में बेघरों को मकान बनाने के लिए सरकार ढाई लाख रुपए दे रही है. यह राशि तीन किस्तों में पात्रों को दी जाती है.
इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6197 मकानों के बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. अधिकारियों का कहना है कि मार्च में वह यह लक्ष्य पूरा कर लेंगे.
वहीं लाभार्थी सुखदेव से पूछने पर उन्होंने बताया कि उसके पिता के नाम पर आवास बन रहा है. दो किस्त मिल चुकी है और लेंटर तक काम हो गया है. तीसरी और अंतिम किस्त आने में दो-तीन महीने का समय भी लग सकता है.