हाथरस:यूपी के हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली इलाके में एक तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है. दुष्कर्म का आरोप गांव के ही एक 17 साल के युवक पर है.
हाथरस में तीन साल की मासूम से दुष्कर्म - rape of innocent girl
यूपी के हाथरस जिले में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, दुष्कर्म का आरोप गांव के ही एक 17 साल के युवक पर है.
बता दें कि 3 से 4 साल की चाचा-ताऊ की दो बहनें अपने घर के बाहर खेल रही थीं. आरोप है कि तभी गांव का एक 17 साल का युवक अंकित उन्हें बहला-फुसलाकर खेतों में ले गया और वहां उसके एक बच्ची के कपड़े उतार कर उसके साथ दुष्कर्म किया. यह सब देख दूसरी लड़की भाग आई. उसने इस बात की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी. परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो बच्ची की हालत देख दंग रह गए, परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे जहां उनके बीच तू-तू-मैं-मैं हुई. मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने बच्ची का शनिवार की देर रात जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण करवाया है.
आरोपी को बच्ची ने पहचाना
लड़की के पिता ने बताया कि उसकी करीब तीन साल की बेटी और उसके भाई की, उससे 6 महीने बड़ी बेटी घर के बाहर खेल रही थी. हम खेत पर गए हुए थे. तभी लड़का उन्हें खेत पर ले गया और गलत काम किया. लड़की ने युवक का नाम बताया है, हालांकि पहले जो नाम बताए गए थे, उन लोगों को जब सामने लाया गया तो बच्ची ने इससे इनकार कर दिया, लेकिन अंकित नाम के युवक को उसने पहचान लिया था.
यह भी पढ़ें- बस और टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत, एक ही परिवार के 12 लोग घायल