उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली गई रैली, डीएम-एसपी ने दिखाई हरी झंडी - हाथरस खबर

हाथरस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की एक रैली निकाली गई. रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी रमेश रंजन व एसपी विनीत जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया.

By

Published : Mar 8, 2021, 11:17 AM IST

हाथरस: जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की एक रैली निकाली गई. रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी रमेश रंजन व एसपी विनीत जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया. दोनों अधिकारियों ने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली गई रैली

बेटी हैं अनमोल उपहार
रैली जिलाधिकारी और एसपी के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद जिला बागला अस्पताल से शुरू होकर अलीगढ़ रोड पर मंडी समिति पर पहुंचकर समाप्त हुई. इस रैली में शामिल महिलाएं जहां भारतीय नारी सशक्त नारी के जयकारे लगा रही थी. वहीं हाथों में 'बेटी को मारोगे मनुष्य नहीं, जानवर कहलाओगे', 'खुशी का उद्गम है बेटियां, जिन्हें मारोगे तो नहीं मिलेगी खुशियां', 'बेटी है अनमोल उपहार, शिक्षा है उनका अधिकार' आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रही थीं.

इसे भी पढ़ें-डीएम ने किया रंगोत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ

महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
इस मौके पर जिलाधिकारी और एसपी ने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. उन्होंने बताया कि इसी प्रोग्राम के चलते यह रैली निकाली गई है. उन्होंने बताया कि आज स्टेडियम में मुख्यमंत्री का उद्बोधन भी दिखाया व सुनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनपद में जितनी महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम की है उन्हें आज सम्मानित भी किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की जहां रैली के साथ शुरुआत हुई है. वहीं महिलाओं के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ यह दिन संपन्न होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details