हाथरस: राजा महेंद्र प्रताप के प्रपौत्र चरत प्रताप हाथरस पहुंचे. कस्बा मुरसान पंहुचने पर लोगों ने फूल माला पहना कर उनका सम्मान किया. उन्होंने कस्बा मुरसान में अपने दादाजी की बेहाल पड़ी मूर्ति देखी और कहा कि ऐसा लगता है कि दादाजी कैद हैं. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप के नाम से बन रहे विश्वविद्यालय में हाथरस के लोगों की सहभागिता हो, इसके लिए वह सार्थक प्रयास करेंगे.
राजा महेंद्र प्रताप के प्रपौत्र चरत प्रताप पहुंचे हाथरस, दादाजी की मूर्ति देखकर हुए दुखी - up news in hindi
राजा महेंद्र प्रताप के प्रपौत्र चरत प्रताप ने हाथरस के कस्बा मुरसान पहुंचकर अपने दादाजी की बेहाल पड़ी मूर्ति को देखा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि दादाजी कैद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दादाजी को सम्मान और सम्मानित स्थान मिले, इसके लिए वह कोशिश करेंगे.
![राजा महेंद्र प्रताप के प्रपौत्र चरत प्रताप पहुंचे हाथरस, दादाजी की मूर्ति देखकर हुए दुखी charat pratap reaches hathras](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13096379-thumbnail-3x2-image.jpg)
charat pratap reaches hathras
हाथरस में राजा महेंद्र प्रताप के प्रपौत्र चरत प्रताप
राजा के प्रपौत्र चरत प्रताप ने साफ किया कि 14 सितंबर का दिन दादा जी का था. किसको बुलाया, किसको खुश किया ये जरूरी नहीं था. दादाजी को खुश किया, इससे बड़ा सम्मान दादा जी को नहीं मिल सकता था. उन्होंने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जो अच्छा काम करेगा, उसे जितना चाहिए. लोग चाहे कुछ भी कह रहे हों, लेकिन इतना तय है कि राजा महेंद्र प्रताप के वंशज उनके नाम से अलीगढ़ में बन रही यूनिवर्सिटी से बेहद खुश हैं.