हाथरसःजिले में राही फाउंडेशन ने सासनी में स्थित के.एल जैन इण्टर कॉलेज में ग्रीष्मावकाश में सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन मेहंदी लगाए जाने जैसे प्रशिक्षण किशोरियों युवतियों और महिलाओं को दिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. रविवार को यह प्रशिक्षण शिविर पूर्ण होने पर प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए.
इस दौरान जिला अधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि वोकेशनल ट्रेनिंग अच्छी चीज है आपने जो चीजें सीखी हैं उसे आने वाले समय में अपने आप को रोजगार में उतारें, जिससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी. इससे समाज में अच्छा मैसेज भी जाएगा और संस्थाएं भी क्षेत्र में आएंगी. वहीं, अग्निपथ योजना को लेकर एसडीएम अंजलि गंगवार ने कहा कि अफवाह फैलाई जाती हैं, उनके बहकावे में आकर बच्चे देश जला रहे हैं उन्हें समझाने की जरूरत है.
280 महिलाओं व युवतियों को सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन का दिया गाय प्रशिक्षण
कार्यक्रम संयोजिका रमा वार्ष्णेय ने बताया कि 12 ट्रेनरों द्वारा 280 महिलाओं व युवतियों को सिलाई,कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया है। एक माह बिना किसी अवकाश के चले इस प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनरों की कड़ी मेहनत से आज हम 280 लड़कियों को स्वरोजगार करने का हुनर दे सके है।
बहकावे में आकर बच्चे देश जला रहे हैं उन्हें समझाने की जरूरत
उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार ने राही फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए बतया की मातृशक्ति को अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरूरी है, देश और परिवार को चलाने में उनकी भी अहमियत उतनी ही जरूरी होती है, जितनी पुरुषों की. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आज जो सोशल मीडिया पर, आपत्तिजनक प्रचार प्रसार किया जाता है, अफवाह फैलाई जाती हैं, उनके बहकावे में आकर बच्चे देश को जला रहे हैं. उन्हें समझाने की जरूरत है, कि वह ऐसी अफवाहों से दूर रहें और सच्चाई को जाने यह मातृशक्ति ही कर सकती हैं, उन्हें करना चाहिए.
पढ़ेंःAgnipath Scheme : देश के युवाओं के साथ किया गया क्रूर मजाक, वापस लेना होगा निर्णय - जयंत चौधरी