हाथरस:लोकसभा चुनाव की मतगणना में ड्यूटी करने आए पंजाब के एक जवान की मौत हो गई. जवान के सीने में अचानक दर्द उठा था. उसके साथी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ समय के इलाज के बाद ही उसने दम तोड़ दिया. अपने साथी की मौत से अन्य जवान काफी दुखी दिखे.
हाथरस लोकसभा क्षेत्र की मतगणना में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पंजाब से भी पुलिस के जवान आए थे.
- गुरुवार की रात तक ड्यूटी देने के बाद भी उनकी शुक्रवार को रवानगी नहीं हुई थी.
- शुक्रवार की शाम 45 साल के जवान गुरमीत को अचानक सीने में दर्द उठा.
- गुरमीत के के साथी उसे जिला अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां उसका इलाज शुरू हुआ.
- कुछ समय के इलाज के दौरान उसे दोबारा सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई.