उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः खराब सड़कों के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन - up news

प्रदेश सरकार भले ही गड्ढा मुक्त सड़क देने के वायदे कर रही है लेकिन हकीकत इसके उलट है. जिले में हाथरस-इगलास रोड पर तमाम गड्ढे होने की वजह से वहां से आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.

खराब सड़कों के विरोध में लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2019, 11:55 PM IST

हाथरसः जिला में खराब सड़कों से परेशान होकर वहां के स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि बारिश के मौसम में इस रास्ते में बहुत से गड्डे हो गए हैं. इससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के जल्द सड़क की मरम्मत कराने के आश्वासन पर लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.

खराब सड़कों के विरोध में लोगों का प्रदर्शन.

खराब सड़कों के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन-

  • हाथरस -इगलास रोड बाईपास के नजदीक तमाम गड्ढे हैं.
  • इन गड्ढों में पानी भर जाने की वजह से वहां से आने- जाने वालों को काफी दिक्कत होती है.
  • जिसमें गिरने से लोगों के साथ लगातार दुर्घटना भी हो रही है.
  • स्थानीय लोगों ने खराब सड़क को ठीक कराए जाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे.
  • पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के जल्द सड़क ठीक कराने के आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म किया.

यह सड़क काफी खराब है. अलीगढ़ जाने वाले वाहन इसी रोड से होकर गुजरते हैं. जिससे आने -जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ती है. इस रास्ते से आम नागरिकों के अलावा केंद्रीय विद्यालय सहित कई विद्यालय के छात्र भी गुजरते हैं.
-जावेद राणा, स्थानीय

यहां की सड़क काफी खराब है जिसकी वजह से लोगों ने जाम लगा रखा था. लोगों से प्रार्थना पत्र ले लिया गया है जल्द सड़क के मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा.

-राजकुमार, तहसीलदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details