उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः जन चौपाल में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी का ग्रामीणों ने किया विरोध - hathras khaber

उत्तर प्रदेश के हाथरस में जन चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीण ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और हाथों में तख्तियां लेकर कार्यक्रम में पहुंच गए.

गांव प्रधान व सेकेट्री का ग्रामीणों ने किया विरोध

By

Published : Jul 29, 2019, 9:58 AM IST


हाथरसः जिले के सिकंदराराऊ इलाके के गांव पोरा में रविवार को जन-चौपाल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चौपाल में मंडलायुक्त व डीएम सहित तमाम अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान ग्रामीणों का खासा विरोध भी देखने को मिला. हालांकि नेताओं और अधिकारियों ने कमिश्नर और डीएम के आने से पहले ही लोगों को समझाकर शांत कर लिया.

गांव प्रधान और सेकेट्री का ग्रामीणों ने किया विरोध.

क्या है पूरा मामला-

  • ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए गांव पोरा में जन चौपाल कार्यक्रम रखा गया था.
  • अधिकारियों और ग्रामीणों के एकत्र होने पर कई ग्रामीण वहां 'ग्राम प्रधान चोर है' आदि लिखी तख्तियां लेकर पहुंच गए.
  • जब वहां मौजूद अधिकारियों ने तख्तियां देखी तो उनके होश फाख्ता हो गए.
  • एक नेता ने ग्रामीणों से कहा कि कमिश्नर आपकी समस्याएं सुनने आ रहे हैं.
  • जिसके बाद कमिश्नर और डीएम ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी.

प्राथमिक विद्यालय में कीचड़ भरा पड़ा है. नाली टूटी होने से मोहल्लों में पानी भरा रहता है. प्रधान से नाली बनवाने को कहते हैं लेकिन कोई नहीं सुन रहा है.
-रामनिवास, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details