उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व परिवार दिवस: हाथरस में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में विश्व परिवार दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने परिवार सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसके तहत परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन करेंगे.

program on world family day
विश्व परिवार दिवस पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : May 15, 2020, 11:04 AM IST

हाथरस:कुछ साल पहले तक संयुक्त परिवार व्यवस्था हमारी संस्कृति हुआ करती थी. लेकिन धीरे-धीरे पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव के चलते लोग इन संस्कारों को भूलते जा रहे हैं. इसी को लेकर विश्व परिवार दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बृज प्रान्त के आह्वान पर जिले में परिवार सहभोज कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है. इसमें संघ से जुड़े लोग समाज के लोगों को परिवार के साथ भोजन करने का आग्रह कर रहे हैं.

विश्व परिवार दिवस पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन
संघ स्थापना के समय से ही संयुक्त परिवार बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. संघ हर साल ऐसे अनेक आयोजन करता है, जिससे समाज में नैतिक मूल्यों की वृद्धि हो और युवाओं में संस्कार का बीजारोपण हो. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन जारी किया गया है, जिससे काफी समस्या पैदा हुई है और लोग घरों से बाहर नहीं जा पा रहे हैं.


ऐसी स्थिति में अपने कार्य को सजीवता देने के लिए परिवार के स्तर पर ही काम किया जा रहा है. इसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर साथ-साथ भोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की सबसे छोटी इकाई अगर मजबूत और अच्छी होगी तो वह समाज अच्छा बनेगा. समाज के अच्छे बनने के आधार पर एक अच्छे राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details