उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन, चुनावी दंगल का आगाज - up government

हाथरस में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में लगी हुई हैं और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है. देखना यह होगा कि लोकसभा सीट किसके खाते में जाती है. वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

समाजवादी पार्टी हाथरस

By

Published : Mar 6, 2019, 12:09 AM IST

हाथरस :लोकसभा चुनावकी तैयारियों को लेकर जहां एक ओरराजनैतिक पार्टियां जुटीहुई है,वहीं हाथरस में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त विशाल जनसभा का आयोजन किया गया,वहीं समाजवादी कार्यकर्ता गठबंधन की संयुक्त समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामजी लाल सुमन को भारी बहुमत से जिताने पर जोर दिया गया.

सपा का संयुक्त विशाल जनसभा आयोजन
लोकसभा चुनावकी तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं, वहींकई पार्टियों का गठबंधन हुएहैं,जिसमें कि समाजवादी पार्टी,बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन शामिलहै. हाथरस लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है. जिसमें हाथरस लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन को हाथरस लोकसभा सीट से प्रत्याशी चुना गया है.

प्रेस वार्ता में आगामी 10 मार्च को लोकसभा चुनावके मद्देनजरहाथरस के शिवा गार्डन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. इस विशाल जनसभा में गठबंधन की सभी पार्टियों के पदाधिकारी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वहीं इस विशाल जनसभा के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन मौजूद होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details