उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: दाऊजी मेले की तैयारियां शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण - दाऊजी मेले का आयोजन

यूपी के हाथरस में दाऊजी मेला को भव्यता और शांति से निपटाने के लिए जिलाधिकारी ने मंदिर श्रीदाऊजी महाराज और मेला परिसर का निरीक्षण किया. मेले की शुरुआत बल्देव छठ पर चार सितंबर से होगी.

डीएम ने दाऊजी मेला की तैयारियों का लिया जायजा.

By

Published : Jul 14, 2019, 12:25 PM IST

हाथरस: जनपद में 4 सितंबर से मेला श्री दाऊजी महाराज का आयोजन होना है. इस वार्षिक मेले के लिए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने दाऊजी मेला परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिले के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ मौजूद थे.

डीएम ने दाऊजी मेला की तैयारियों का लिया जायजा.

मेला की तैयारियों में जुटा प्रशासन

  • हाथरस के राजा दयाराम के किला क्षेत्र में दाऊजी मेला लगता है.
  • यहां दाऊजी मंदिर है जिसके प्रति लोगों की गहरी आस्था है.
  • इस मंदिर परिसर के बाहर हर साल एक मेला लगता है.
  • इस मेले में हाथरस समेत आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं.
  • जिला प्रशासन इसके लिए महीनों पहले ही तैयारियों में जुट जाता है.
  • इस बार भी मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एक मीटिंग कर चुके हैं.
  • मेला परिसर का उनका दौरा भी इन्हीं तैयारियों का हिस्सा है.

दाऊजी लोगों के बीच विशेष स्थान रखते हैं. लोगों की दाऊजी महाराज के प्रति अटूट आस्था है. करीब डेढ़ महीने बाद उनका मेला आयोजित होना है. इसी की तैयारियों को देखने के लिए दौरा किया गया है. पूर्व में यहां जो व्यवस्थाएं होती थीं उनको समझा जा रहा है साथ हम प्रयास कर रहे हैं कि इस बार का मेला पूर्व के मुकाबले बेहतर तरीके से संपन्न हो सके.
- प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details