हाथरस: देश में इस साल होने वाली सातवीं आर्थिक जनगणना की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कॉमन सर्विस सेंटर के बीएलई को आर्थिक जनगणना का हिस्सा बनाया गया है. इस गणना के आंकड़े जुटाने के लिए शासन स्तर से कॉमन सर्विस सेंटर के ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
हाथरस: सातवीं आर्थिक जनगणना का हिस्सा होंगे कॉमन सर्विस सेंटर के BLE, तैयारियां शुरू
सातवीं आर्थिक जनगणना को लेकर जिले में तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. इसमें कॉमन सर्विस सेंटर के BLE को आर्थिक जनगणना का हिस्सा बनाया गया है. खास बात यह है कि यह जनगणना डिजिटल तरीके से होगी.
सातवीं आर्थिक जनगणना की तैयारियां शुरु.
जिले में बीएलई द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. वहीं आर्थिक जनगणना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के जन सुविधा केंद्र के बीएलई की ट्रेनिंग भी कराई जा रही है. सभी को शासन द्वारा ऐप दिया गया है. ऐप के माध्यम से वह लोगों के घरों तक पहुंच कर सातवीं जनगणना का कार्य पूरा करेंगे.
TAGGED:
हाथरस खबर