उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः गर्भवती को अस्पताल से किया बाहर, गेट के बाहर दिया बच्चे को जन्म - pregnant drove woman out of hospital

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला अस्पताल में इंसानियत शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल महिला अस्पताल से एक गर्भवती महिला को बाहर कर दिया गया, जिसके बाद खुले आसमान के नीचे महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

इंसानियत हुई शर्मसार.

By

Published : Aug 12, 2019, 4:42 AM IST

हाथरसः जिला अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला को बाहर कर दिया गया, जिसके बाद महिला ने अस्पताल के बाहर रिक्शे पर बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल प्रशासन मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहा है.

इंसानियत हुई शर्मसार.

पीड़िता के पति ने उठाया सवाल
चमन नाम का युवक अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लेकर गया था. उसे वहां शनिवार को भर्ती किया गया. महिला के पति चमन का आरोप है कि उसे शनिवार से अस्पताल में बहकाया जाता रहा कि अब डिलीवरी होगी. बाद में उसको अस्पताल से बाहर कर दिया गया. चमन ने कहा कि वह गरीब है, इसका क्या मतलब है कि इलाज नहीं होगा?

इसे भी पढ़ेः- हाथरस: दबंगों के डर से गांव से पलायन को मजबूर परिवार

यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है. जब तक हम दोनों पक्षों से बात नहीं कर लेंगे किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकेंगे. इस मामले की जांच की जाएगी.
-बृजेश राठौर, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details