उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण कानून भारत में बनाकार रहेंगे: डॉ. प्रवीण तोगड़िया - विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल

यूपी के हाथरस में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनाकर रहेंगे.

etv bharat
डॉ. प्रवीण तोगड़िया.

By

Published : Jan 28, 2020, 3:42 AM IST

हाथरसः जिले में आए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह हिंदुओं को अल्पसंख्यक नहीं बनने देंगे. साथ ही यह भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की भारत को सख्त आवश्यकता है और हम इस कानून को बनाकर रहेंगे.

डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की बात कही.

जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं तो हिंदुओं का वोट नहीं
डॉ. तोगड़िया ने लोगों से कहा कि तीन तलाक कानून की जरूरत नहीं थी. जरूरत है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून की. सीएए कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून रक्षा समझौते के तहत पाकिस्तान के हिंदुओं की रक्षा की विफलता का प्रमाण पत्र है.

प्रवीण तोगड़िया ने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल, बाला साहब ठाकरे, रामचंद्र परमहंस और महंत अवैद्यनाथ को भारत रत्न दिए जाने की सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि इन चारों के नेतृत्व में 450 वर्षों का कलंक मिटाकर राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details