उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण: प्रवीण वार्ष्णेय - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

यूपी के हाथरस में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने कोरोना वैक्सीन पर हो रही राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि देश के राजनैतिक दल डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और कोरोना योद्धाओं पर राजनीति न करें.

प्रवीण वार्ष्णेय.
प्रवीण वार्ष्णेय.

By

Published : Jan 3, 2021, 8:53 PM IST

हाथरस:यूपी के हाथरस में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने कोरोना वैक्सीन पर हो रही राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. है. उन्होंने कहा कि देश के राजनैतिक दल डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और कोरोना योद्धाओं पर राजनीति न करें. जब भी देश में कोई संकट आया है. तब देश के वैज्ञानिक, डॉक्टरों सहित जवानों ने अपनी जान पर खेलकर देश को बचाने का काम किया है.

वैक्सीन किसी राजनीतिक पार्टी का सिंबल नहीं
प्रवीण वार्ष्णेय ने बताया कि कोरोना वैक्सीन किसी राजनैतिक पार्टी का सिंबल नहीं है. इस वैक्सीन को बनाने में देश के वैज्ञानिक और डॉक्टरों ने अपने जीवन को खपाया है. ऐसी ओछी राजनीति देश की धरोहरों को परास्त करने का कार्य कर रही है.

राजनीति करने से पहले तथ्यों को परख लेना चाहिए
प्रवीण वार्ष्णेय ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति करने से पहले सही तथ्यों को परख लेना चाहिए और साथ ही साथ ऐसे वक्तव्य के लिए देश से माफी भी मांगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा, टीकाकरण की तिथि हो घोषितः अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details