उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी का होने वाला सीएम तय करेगा भारत का अगला पीएम: प्रवीण तोगड़िया

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के पतंग की डोर उत्तर प्रदेश से निकलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगला जो मुख्यमंत्री बनेगा, वो भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला करेगा.

'यूपी का होने वाला सीएम तय करेगा भारत का अगला पीएम'
'यूपी का होने वाला सीएम तय करेगा भारत का अगला पीएम'

By

Published : Dec 14, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 2:27 PM IST

हाथरसः अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो अगला मुख्यमंत्री बनेगा, वो भारत का अगला प्रधानमंत्री तय करेगा. तोगड़िया ने हाथरस में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

राजनीति के भगवाकरण के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने इसलिए कहा है कि पहले हमारे देश में धर्मनिरपेक्ष बनने और दिखने की होड़ थी. अब हिंदू बनने की होड़ है. राहुल गांधी कहते हैं कि मैं सच्चा हिंदू हूं, अखिलेश यादव कहते हैं कि काशी का काम मैंने किया, ममता बनर्जी कहती है कि मैं चंडी पाठ करती हूं, केजरीवाल कहते हैं मैं अयोध्या का हूं. मोदी जी तो चुनाव के दौरान यहां आए ही नहीं थे, योगी जी तो बार-बार अयोध्या जाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा कहना है कि पहले धर्मनिरपेक्ष बनने की होड़ थी. अब मैं हिंदू हूं, बनने की होड़ लगी है. इसका यश हिंदुत्व के अभियान को जाता है. हमें आनंद है कि भारत की राजनीति का हिंदू करण हो रहा है या हो गया है.

प्रधानमंत्री के पतंग की डोर यूपी से निकलेगीः प्रवीण तोगड़िया



एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सब तो हिंदू हित के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए मेरा बांया हाथ विश्व हिंदू परिषद रहा है, तो अब दाहिना हाथ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बना है. तोगड़िया ने कहा कि हिंदुत्व का काम करने वाले सभी उनके भाई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज फिर मैं कहता हूं कि मुसलमानों की जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बना कर ही रहेंगे.

उन्होंने कहा कि सत्ता नहीं है तब आंदोलन करो, सत्ता है तब कानून बनाकर काम करो. अब सत्ता में रहकर कोई बात करता है और कानून नहीं बनाता है, तो वह ठीक नहीं कर रहा है. कानून बनाओ कल मथुरा कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ का काम शुरू हो. अगर कानून नहीं बनाते हैं तो सत्ता में बैठे लोगों को अब हिंदुत्व की बात करना शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद मथुरा-काशी भी बनवाएगा और दो बच्चे का कानून भी बनवाएगा और हर एक हिंदू को रोजगार भी दिलाएगा.

इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में बोले प्रवीण तोगड़िया, विश्वनाथ कॉरिडोर की खुशी छोटी, श्रंगार गौरी और नंदी का भी बनना चाहिए भव्य मंदिर

काशी के नए स्वरूप पर उन्होंने कहा कि काशी में कॉरिडोर का आनंद मिल रहा है. पूरा खाने का संतोष नहीं मिला है, भूख मिटने का संतोष नहीं है वह तब होगा जब श्रृंगार गौरी हमारी मां मस्जिद से मुक्त होकर महल मंदिर में होंगी. इसके साथ ही जब नंदी भगवान के सामने काशी विश्वनाथ का भव्य मंदिर होगा. उन्होंने कहा कि बहुमत मिला है बना दो कानून कौन रोक रहा है. मुसलमानों की बीवियों के लिए कानून बन सकता है तो हम सब की मां श्रृंगार गौरी के घर के लिए कानून क्यों नहीं बन सकता है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details