हाथरस:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का जिले के आगमन पर एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा राम मंदिर तो दिख रहा है, लेकिन रामराज सपने में भी दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राम मंदिर बनाने के लिए हमने भारत में जगह-जगह अभियान चलाया था, अब ऐसा ही अभियान राम राज के लिए चलाएंगे. वहीं उन्होंने एनआरसी को लेकर सरकार के तरीकों पर नाराजगी जताई है.
राम राज के लिए अभियान चलाएंगे प्रवीण तोगड़िया, NRC पर जताई चिंता - bangladeshis become citizens of India
अतंरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एनआरसी को लेकर सरकार के तरीकों पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा यदि सरकार मुसलमानों की एनआरसी करने की बजाय हिंदुओं के घरों में जाकर सर्टिफिकेट मांगेंगे. तो ठाकुर, पंडित पाकिस्तानी बन जाएंगे और बांगलादेशी घुसपैठिए बच जाएंगे. उन्होंने कहा ऐसे राम राज की परिकल्पना उन्होंने नहीं की.
सोमवार को प्रवीण तोगड़िया ने एनआरसी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि असम में एनआरसी से 50 लाख बंगलादेशियों को ढूंढकर बांग्ला देश भेजने की थी, लेकिन 31 अगस्त 2019 में आए सर्वे में 50 लाख बंग्लादेशियों में से 45 बांग्लादेशियों को भारत का नागरिक बना कर पाप किया गया है. वहीं भारत के 15 लाख हिंदुओं को पाकिस्तानी बना दिया गया. उन्होंने कहा कि बंग्लादेशियों को भारतीय बनाने और हिंदुओं को विदेशी बनाने वाली एनआरसी चिंता का विषय है.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मेरा सुझाव है कि तीन करोड़ बंगलादेशी घुसपैठियों को ढूंढना जरूरी है और इन्हें ढूंढने के लिए सिर्फ मुसलमानों की ही एनआरसी की जाए तो तीन करोड़ बंग्लादेशी मिल जाएंगे. यदि सरकार मुसलमानों की एनआरसी करने की बजाय हिंदुओं के घरों में जाकर सर्टिफिकेट मांगेगी तो ठाकुर, पंडित पाकिस्तानी बन जाएंगे और बांगलादेशी घुसपैठिए बच जाएंगे. वहीं कश्मीरी पंडितों पर कहा कि पाकिस्तानी शरणार्थी हिंदुओं को शरण मिल जाएगी, पर भारतीय शरणार्थी कश्मीरी पंडितों की घर वापसी कब होगी? उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राम मंदिर बनना शुरू हो जाए, हम मथुरा काशी नहीं भूले हैं.