उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: कोविड-19 अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार, मरीज परेशान - covid-19 hospital poor system

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्पेशल कोविड-19 के लिए बनाए गए अस्पताल में लापरवाही देखने को मिल रही है. अव्यवस्थाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भर्ती मरीज अस्पताल की पोल खोलते दिख रहे हैं.

etv bharat
वायरल वीडियो

By

Published : Jun 20, 2020, 5:18 PM IST

हाथरस:जिले के मुरसान कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इसमें कोरोना के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. लेकिन यहां भर्ती मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में लोगों को ठीक ढंग से न तो पानी मिल रहा है और न ही खाना. अस्पताल में मरीजों के शौच और नहाने तक के लिए पानी नहीं है, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

वायरल वीडियो

मरीजों ने लगाए गंभीर आरोप
मरीजों का कहना है कि यहां हम लोगों को जो खाना दिया जा रहा है वह खाने लायक नहीं है. इस समय गर्मी भी तेज पड़ रही है और कूलर पंखे जैसी कोई व्यवस्थाएं भी नहीं है. अपने 4 साल के संक्रमित बेटे के साथ आई महिला ने बताया कि न तो यहां खाने को और न ही पीने को पानी मिलता है. नहाने के लिए छत पर जाना पड़ता है. यहां भर्ती मरीजों ने साफ-सफाई न होने की बात भी कही है. इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रहे.

हाथरस के इस अस्पताल में खामियों के खुलासे ने उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की पोल खोल दी है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना से संक्रिमित मरीज के बेहतर इलाज के लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं. कार्यों की समीक्षा बैठक में भी प्रदेश भर के अधिकारियों से फीड बैक ले रहे हैं, बावजूद इसके हाथरस मे कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाएं हैरान करने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details